- लुधियाना यूथ फेडरेशन ने 27 जरूरतमंद महिलाओं को किया राशन वितरित
लुधियाना,(संजय मिंका)-लुधियाना यूथ फेडरेशन (रजि.)की ओर से30 वा राशन वितरण समारोह प्राचीन राधे श्याम मंदिर वाली गली ,गौशाला चौक,नजदीक डिवीजन नंबर 3 में प्रधान राजू वोहरा की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गुरुद्वारा गऊ घाट पहली पातशाही,के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुरजीत सिंह, श्री ज्ञान स्थल मंदिर से सरला चोपड़ा,रोशन लाल शर्मा,मां भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का,अवतार सिंह गंभीर,अजय कुमार, अक्षय ग्रोवर आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर 27 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया। राशन वितरित करते हुए ज्ञानी सुरजीत सिंह ने कहा कि फेडरेशन की ओर से समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है। गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में भी वाहेगुरु जी ने दूसरो की निष्काम भाव से सेवा करने की सीख देते हुए कहा है कि किसी भूखे को अन्न का दान महादान है।फेडरेशन के सभी सदस्य वाहेगुरु जी की दी हुई शिक्षा को अपना कर अपना जीवन दूसरो की सेवा में अर्पित कर रहे है।सरला चोपड़ा ने कहा कि आज समाज में गरीब लोगो का उत्थान इन समाज सेवी संस्थाओं द्वारा ही हो रहा है।इस मौके राजू वोहरा ने कहा कि फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।ये सब कार्य दानी सज्जनों के सहयोग से करवाए जाते है ।इस अवसर पर कंवरपाल सिंह,दुष्यंत कौड़ा,राम मूर्ति मिश्रा,रणजीत सिंह,राजेश मिश्रा,सतनाम सन्नीआदि मौजूद थे।