Wednesday, March 12

आम आदमी पार्टी ने रोहित वर्मा को सौंपी जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद की कमान

  • पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर पूरा उतरने के करुंगा प्रयत्न : रोहित वर्मा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  आम आदमी पार्टी (आप) ने संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता रोहित वर्मा को जिला व्यापार मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया। रोहित मौजूदा समय में पार्टी के जिला ट्रेड विंग के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत है। पंजाब व्यापार मंडल अध्यक्ष विनित वर्मा ने रोहित वर्मा को नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई देते हुए कहा कि रोहित वर्मा की तरफ से ट्रेड विंग के जिला उपाध्यक्ष के तौर पर दी गई सेवाओं से प्रभावित होकर उन्हें नई जिम्मेंदारी सौंपी है। जिला व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष रोहित वर्मा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल, पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, सह-प्रभारी राघव चड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान,आप विधायक दल के नेता हरपाल चीमा, विधायक सरबजीत कौर माणुके, पंजाब व्यापार मंडल अध्यक्ष विनित वर्मा व जिला इकाई अध्यक्ष सुरेश गोयल का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेंदारी उन्हें सौंपी गई वह उसे निष्ठा के साथ निभाते हुए जिला स्तर पर व्यापारी वर्ग को पार्टी के साथ जोडऩे के प्रयत्न करते हुए पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर पूरा उतरने के प्रयत्न करुंगा।   

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com