- 31 अक्टूबर तक बन जाएगी इमारत; 1 नवंबर को शुरू हो जाएगा काम
नवांशहर(न्यूज वेव्स व्यूरो)-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा आज नवांशहर में बन रहे नए पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जालंधर के रीजनल पासपोर्ट सेवा अफसर राज कुमार वाली भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के बनने से जिला शहीद भगत सिंह नगर के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नवांशहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र ना होने के कारण जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने या रिन्यू करवाने के लिए जालंधर जाना पड़ता था और आने-जाने के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की इस मुश्किल को देखते हुए उन्हें विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को यहां रुपनगर की तरह पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने की अपील की थी। जिस पर विदेश मंत्रालय द्वारा मुख्य डाकघर नवांशहर में यह केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र 31 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा और 1 नवंबर को पंजाब दिवस वाले दिन से यहां काम शुरू हो जाएगा।इस दौरान जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, नगर कौंसिल नवांशहर के प्रधान सचिन दीवान, पार्षद कुलवंत कौर, प्रवीण भाटिया, तजिंदर कौर, जसविंदर कौर बडवाल व बलविंदर कुमार भूम्बला, युवा नेता जयदीप जांगड़ा, करण दीवान, डॉ गुरमिंदर बडवाल, दीपू जांगड़ा, अश्विनी जोशी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।