Sunday, May 11

बिट्टू गुम्बर समाज का अनमोल हीरा: कांग्रेस जिला प्रधान अशवनी शर्मा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना स्थानीय बस्ती जोधोवाल में एक मीटिंग के दौरान कांग्रेस के जिला प्रधान अशवनी शर्मा ने प्रसिद समाज सेवक की प्रशंसा करते हुऐ बोला कि ऐसे समाज सेवको की बहुत जरूरत है। जो काम सरकारें नही कर सकतीं, वो ऐसे समाजसेवक कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दरमेंन हजारों लोगों को सूखा राशन, लंगर, सब्जियां, दवाइया, हर प्रकार की मदद की और श्री ज्ञान स्थल मंदिर में बतौर कार्यकारी प्रधान बनकर पिछले कई सालों से हर महीने 500 जरूरतमंद परिवारों को राशन और बच्चों की पाठ्य सामग्री व स्कूल फीस व लुधियाना की कई बड़ी-बड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं, जैसे जगन्नाथ रथ यात्रा, श्री गोविंद गोधाम इस्कॉन मंदिर, पक्षी सेवा सोसाइटी रखबाग और शिव वेलफेयर सोसाइटी बतौर प्रधान बन, पिछले 13 सालों से हर साल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बहुत बड़े स्तर पर विशाल भंडारा लगाकर लाखों लोगो को लगर खिलाया जाता जा रहा है और हर धर्म का सत्कार करने वाले बिटुटु गुम्बर अपनी सोसाइटी के सभी मेंबरों  के साथ मिलकर पिछले 35 सालो से हर नगर कीर्तन हर शोभा यात्रा पर लंगर लगाते आ रहे है और विदेशों की धरती पर जाकर श्री भागवत सेवा परिवार के साथ मिलकर सन्ताम धर्म का प्रचार करना और विदेशी लोगो को अपने धर्म के साथ जोड़ना और भी तरह तरह के सेवा कार्यों में अपनी और से सरकार के समक्ष ये माग रखता हूं कज ऐसे समाज सेवक को 26 जनवरी वाले दिन एवार्ड देकर निवाजा जाये ताकि ऐसे समाज सेवको को और बल मिले।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com