Wednesday, March 12

समाज सेवी संस्था व कारोबारीयो ने बिट्टू गुंबर पर एफ ई आर मामले को लेकर किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन

  • समाज सेवी संस्था और कारोबारियों ने जताया विरोध, कहां झूठा पर्चा हो रद्द

लुधियाना ( संजय मिंका, दीपक) लुधियाना के रेलवे स्टेशन नजदीक समाज सेवी संस्था व कारोबारियों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता इंसानियत एक धर्म व शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के प्रवक्ताओं ने की गई इस मौके उन्होंने कहा कि समाजसेवी व कारोबारी बिट्टू पर हुई एफ आई आर रद्द की जाये कहा कि कुणाल उर्फ साहिल नामक युवक दुआरा झूठे इल्जाम लगा बिट्टू गुम्बर पर मामला दर्ज करवाया गया है जो अति निंदनीय है जिक्रे योग है कि मामला कपड़ा बेचने को लेकर है जिसमें इल्जाम लगाए गए थे कि वह चोरी के कपड़े हैं इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इंसानियत एक धर्म के प्रवक्ता रोहित साहनी ने कहा कि समाजसेवी व कारोबारी बिट्टू गुंबर पर जो मामला दर्ज करवाया गया है वह अति निंदनीय हैं उन्होंने कहा कि कुणाल उर्फ साहिल नामक युवक द्वारा यह मामला दर्ज करवाया गया है उन्होंने कहा कि इस मामले संबंधी ना तो पुलिस ने बिट्टू गुंबर से कोई बयान दर्ज करवाये और ना ही उनसे कुछ पूछा गया कहा कि इस मामले संबंधी पुलिस कमिश्नर के पास इंक्वायरी भी लगवाई गई है लेकिन उस पर कोई भी हल नहीं निकला उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि मामले को रद्द किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि बिट्टू गुम्बर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है वही रोहित साहनी ने एक ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि पकड़े गए नौजवान को 22 दिन तक कस्टडी में रखा गया जिसमें चिटा (नशा) पीने का भी जिक्र किया गया लेकिन वे कैसे कस्टडी से भाग जाता है और यह कहीं ना कहीं प्रशासन पर भी सवालिया निशान है इस दौरान उन्होंने इस मामले संबंधी निष्पक्षता से जांच की मांग की है इस मौके पर शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान अशोक ठाकुर,राम चन्द्र बंगाली वाईस चेयरमैन शिव वेलफेयर सोसायटी, राजू गुम्बर, जतिंदर सिंह बंटी, ट्रिब्यूवन थापर,सोनू हसमाज सेवी व कारोबारी बिट्टू गुंबर पर एफ ई आर मामले को लेकर की गई प्रेस वार्ता, इंसानियत एक धर्म व सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट ने जताया विरोध, कहां झूठा पर्चा हो रद्द लुधियाना के रेलवे स्टेशन नजदीक समाजसेवी व कारोबारियों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसकी अध्यक्षता इंसानियत एक धर्म व शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के प्रवक्ताओं ने की गई इस मौके उन्होंने कहा कि समाजसेवी व कारोबारी बिट्टू पर हुई एफ आई आर रद्द की जाये कहा कि कुणाल उर्फ साहिल नामक युवक दुआरा झूठे इल्जाम लगा बिट्टू गुम्बर पर मामला दर्ज करवाया गया है जो अति निंदनीय है जिक्रे योग है कि मामला कपड़ों को बेचने को लेकर है जिसमें इल्जाम लगाए गए थे कि वह चोरी के कपड़े हैं इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इंसानियत एक धर्म के प्रवक्ता रोहित साहनी ने कहा कि समाजसेवी व कारोबारी बिट्टू गुंबर पर जो मामला दर्ज करवाया गया है वह अति निंदनीय हैं उन्होंने कहा कि कुणाल उर्फ साहिल नामक युवक द्वारा यह मामला दर्ज करवाया गया है उन्होंने कहा कि इस मामले संबंधी ना तो पुलिस ने बिट्टू गुंबर से कोई बयान दर्ज करवाये और ना ही उनसे कुछ पूछा गया कहा कि इस मामले संबंधी पुलिस कमिश्नर के पास इंक्वायरी भी लगवाई गई है लेकिन उस पर कोई भी हल नहीं निकला उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि मामले को रद्द किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि बिट्टू गुम्बर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है वही रोहित साहनी ने एक ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि पकड़े गए नौजवान को 22 दिन तक कस्टडी में रखा गया जिसमें चिटा (नशा) पीने का भी जिक्र किया गया लेकिन वे कैसे कस्टडी से भाग जाता है और यह कहीं ना कहीं प्रशासन पर भी सवालिया निशान है इस दौरान उन्होंने इस मामले संबंधी निष्पक्षता से जांच की मांग की है इस मौके पर शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान अशोक ठाकुर,राम चन्द्र बंगाली वाईस चेयरमैन शिव वेलफेयर सोसायटी, राजू गुम्बर, जतिंदर सिंह बंटी, ट्रिब्यूवन थापर,सोनू हरजाई,विनोद बंसल आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com