
- मोके पर समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
लुधियाना,(रिशव)- हल्का सेंट्रल के विधायक श्री सुरिन्दर डावर की अध्यक्षता में वार्ड नं 57 के कश्मीर नगर में डॉ पवन मेहता की अगुवाई में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कश्मीर नगर के लोगों की समस्या को सुन कर मोके पर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए श्री डावर ने कहा कि कश्मीर नगर में लगभग सभी गलियों को सीमेंट की बना दी गई है और जो नाले के सड़क का काम भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा डॉ मेहता ने कहा कि कश्मीर नगर में विष्णु धर्मशाला को डावर साहिब ने पहले भी फंड दिए हैं और फंड देने के लिए भी डॉ मेहता ने मांग की ताकि धर्मशाला को और भी सहूलते प्रदान की जा सके इस अवसर पर संजय मिका,जंगी जी , जोनी जी, डॉ राजू, सतनाम सिंह, रमेश गुप्ता, पंपा जी, राकेश मलिक, वेद प्रकाश, मेडम नीना, ईश्व मकडं, के इलावा काफी संख्या में कश्मीर नगर के इलाक़ा निवासी उपस्थित थे ।