- ‘कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा सुरक्षा कवच:कमलजीत कडवल
लुधियाना (संजय मिंका)-आज लुधियाना मे विश्वकर्मा चौक के निकट बाबा बंदा सिंह बहादुर रोड पर स्थित राजपूत भवन में सामाजिक संस्था जिला राजपूत सभा द्वारा भारत सरकार के निशुल्क क्सिनेशन अभियान के तहत कोविद 19 वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल हस्पताल की टीम द्वारा डॉ. सुमित पाल सिंह नेतृत्व में 350 लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई गई। कैम्प का शुभारंभ कांग्रेस के अत्म नगर हल्का इन्चार्ज कमलजीत सिंह कड़बल,पार्षद इकबाल सिंह डिको (सोनू) प्रदेश राजपूत सभा के अध्यक्ष कुलबंत सिंह चौहान ,जिला राजपूत सभा के अध्यक्ष परमदीप सिंह जौड़ा ने किया इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राजपूत सभा के अध्यक्ष कुलबंत सिंह चौहान ने कहा कि मानव जाति के लिए संजीवनी साबित हो रही कोविड वैक्सीन।कोरोना की बीमारी एक सच्चाई हैवैक्सीन लगवाने में ही भलाई है…..कांग्रेस के अत्म नगर हल्का इन्चार्ज कमलजीत सिंह कड़बल ने कहा कि’कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा सुरक्षा कवच: हर नागरिक को वैक्सीन मिल सके इसके लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.। राजपूत सभा कि सराहना की कहा यह संस्था निरंतर रूप से समाज के कार्यों में लगी रहती है और आगे भी इसी प्रकार लगी रहे यही हमारी कामना है। जिला राजपूत सभा के अध्यक्ष परमदीप सिंह जौड़ा ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण के लिए सभी को पहल करनी चाहिए और कोविड-19 वैक्सीन कैंप निरंतर लगवाने से ही समाज से महामारी से बचाव किया जा सकता है।इस अवसर पर दलीप सिंह भंम,रमेश कंडा,बेअंत सिंह जौड़ा ,हरजीत सिंह जौड़ा सतनाम सिंह भूटो, बलदेव सिंह सुदेड़ा,सतिन्द्र सिंह टोनी,जसबीन्दर सिंह राजपूत,महिंदर सिंह चौहान,गुरमीत सिंह कंडा,सुखविंदर सिंह छिन्दा,गुरमीत कोर, मनप्रीत कोर,नीना वर्मा आदि उपस्थित थे