- राजा के दरबार में संत समाज प्रवचनों के माध्यम से करेगा गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान: राकेश बजाज
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना बीआरएस नगर मेन मार्केट में टीम राजा के दरबार (नजदीक वी. जे फेयर प्राइस स्टोर ) में 10 सिंतबर से 19 सिंतबर तक आयोजित होने वाले 10वें गणपति महोत्सव में संत समाज विशेषतौर पर उपस्थित होकर प्रवचनों माध्यम से गणपति बप्पा की महिमा का विख्यान करेगें उपरोक्त जानकारी टीम राजा के दरबार के प्रमुख सेवक राकेश बजाज,प्रमोद कपूर,कृष्ण गोगना,तरूण कुमार,विशाल सूद,रमन मितल, ने संगला वाला शिवाला के मंहत नारायण पुरी,ठाकुरद्धारा के मंहत गौरव बावा,शिवसेना बालठाकरे के चद्रकांत चड्डा,नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर के अध्यक्ष सुभाष दुगगल,समाज सेवक बलजिन्द्र सिंह,समाज सेवक विजय दादू को को 10वें गणपति महोत्सव में पधारने का निमंत्रण भेंट करते हुए दी । संगला वाला शिवाला के मंहत नारायण पुरी,ठाकुरद्धारा के मंहत गौरव बावा ने कहा कि विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की कृपा जिस भक्त पर हो जोती है उसके सभी विघ्न हर लेते है व उनके जीवन में सुख-स्मृद्घिया प्रदान करते है । नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर के अध्यक्ष सुभाष दुगगल ने कहा कि राजा के दरबार की टीम सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार करके सराहनीय कार्य कर रही है । शिवसेना बालठाकरे के पंजाब प्रवक्ता चद्रकांत चड्डा ने कहा कि वह शिवसेना बालठाकरे के पंजाब पदाधिकारी गणपति उत्सव में शामिल होकर गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेगे । समाज सेवक बलजिन्द्र सिंहव सेवक विजय दादू ने गणपति उत्सव का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह हर वर्ष की तरह महोत्सव में गणपति बप्पा की अराधना कर विश्व में अमन शांति की प्रार्थना करेगें । राकेश बजाज ने 10वें गणपति महोत्सव के प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम गणपति बप्पा का पूजन व गुणगान होगा वही देश भर से भक्त गणपति बप्पा की विशालकाय मनमोहक स्वरूप के दर्शन करने के लिए पधारेगे ।