Wednesday, March 12

श्री बाबा गज्जू जी थापर का वार्षिक मेला जो इस बार 6 सितंबर को है करोना से उत्पन्न माहौल के कारण नहीं मनाया जाएगा

लुधियाना (विशाल, राजीव)- श्री बाबा गज्जू जी थापर बिरादरी की कार्यकारिणी की एक  सभा प्रधान अश्विनी थापर की अध्यक्षता में हुई । सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि थापर बिरादरी के इष्ट पूजनीय श्री बाबा गज्जू जी थापर का वार्षिक मेला जो इस बार 6 सितंबर को पढ़ रहा है करोना से उत्पन्न माहौल के कारण नहीं मनाया जाएगा।बिरादरी के सचिव गौतम थापर, कोषाध्यक्ष रमल थापर, संरक्षक दिलबाग राय थापर, गुरुप्रसाद थापर, राजकुमार थापर,सलाहकार डॉ विजय थापर,श्री तरसेम लाल थापर, करण थापर, हर्ष थापर अनिल थापर, दीपक थापर तथा डॉक्टर राजेश थापर ने बताया कि राखी के 15 दिन पश्चात पढ़ने वाली भाद्रपद अमावस्या को यह मेला प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जिसमें देश विदेश से थप्पड़ बिरादरी के ही नहीं अपितु और समुदायों के लोग भी आकर बाबा जी को माथा टेकते हैं, मन्नते मांगते हैं, मिट्टी निकालते हैं, बांधी हुई राखियां अर्पण करते हैं तथा मन्नत पूरी होने पर ढोल की थाप पर नाचते हैं। प्रधान अश्विनी थापर ने आगे बताया कि भक्तों के लिए ऑनलाइन पूजा अर्चना की व्यवस्था विशेष तौर पर की गई है। इस बार सभी भगत ऑनलाइन बाबा जी के दर्शन कर पाएंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com