लुधियाना (रिशव) राम प्यारी मंदिर हरचरण नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई मंदिर कमेटी के प्रधान डॉ पवन मेहता ने बताया कि पिछले दो वर्ष से कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर थे लोगों ने घर में रह ही पूजा पाठ की थी इस वर्ष भगवान की कृपा से कोरोना महामारी से निजात मिली लोगों ने मास्क पहन कर ही मंदिर में पूजा अर्चना की मंदिर के मुख्य पुजारी पवन चेतन शर्मा ने कहा मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा और जतिन्द्र नंदा के नेतृत्व में सुन्दर सुन्दर झांकियां बनाई गई महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया आरती करके ठाकुर जी को छपनन भोग लगाया गया और भक्तों मे वितरित किया गया इस अवसर पर यशपाल गुप्ता, गोरव टंडन, शम्मी पाहवा, सुभाष जी गोपाल स्वीट वाले, रमेश गुप्ता, अमरीक लूथर, मनोज जुनेजा, जीवन महेंद्रू, चंदा, संदीप कुमार, राज नागपाल, विनोद जी आदि उपस्थित थे
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन