
लुधियाना (विशाल,राजीव)-स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आज आज़ादी की पचहत्तरवीं वर्षगांठ हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई । स्कूल का वातावरण देश भक्ति के रंग में रंगा था और सब तरफ़ ख़ुशहाली दिखाई दे रही थी । इस दिन को यादगार बनाने के लिए वर्चुअल रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । देश भक्ति के गीत गाए गए । जहाँ डाल – डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा गीत पर कोरियोग्राफ़ी प्रस्तुत की गई । देश रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों ने देश भक्ति की तथा भाव पूर्ण कविताएँ प्रस्तुत कीं और भाषण भी दिए । कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् के साथ हुआ । इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने सभी विद्यार्थियों को आज़ादी की मुबारक दी और कहा कि – स्वतंत्र भारत में हम सब सुख की साँस ले रहे हैं इसका अर्थ यह कभी नहीं है कि जिनके कारण हमें आज़ादी प्राप्त हुई है उनके सहयोग और बलिदान को भुला दिया जाए देश की आज़ादी के लिए जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए ऐसे लोगों को भूलना किसी अपराध से कम नहीं । ऐसे देश भक्तों का देश हमेशा ऋणी रहेगा । आज़ादी के इसी समारोह में स्कूल के डायरेक्टर श्री मनदीप सिंह वालिया तथा तथा श्री मति कमलप्रीत कौर और प्रधानाचार्या अनिल कुमार शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को आज़ादी की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से बच्चों ने देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया है उससे पता चलता है कि बच्चेअपने देश की आज़ादी के संघर्ष से भलीभाँति परिचित हैं हमें अपने देश की आज़ादी को बनाए रखना है और देश की महान परंपरा से जुड़े रहना है ।