लुधियाना (संजय मिंका) बाबा लाल दयाल धाम ध्यानपुर को जाने वाली बस को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए श्री रिंकू मल्होत्रा सचिव पंजाब कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बस को लेकर जाने वाले भगत राकेश कपूर और उनके सभी साथी बधाई के पात्र हैं जो ये पुण्य का काम कर रहे हैं जहा आज का युवा वर्ग गलत कार्य में लगे हुए हैं वहीं राकेश कपूर और बाबा लाल दयाल मंदी के सभी युवा ये धार्मिक कार्य में लगे हुए है जो संगतो को ध्यानपुर धाम दर्शनं करवाने पिछले 11 सालो से लेकर जा रहे हैं पीछे कोरोना महामारी के कारण ये बस सेवा रोक दी गई थी जो अब बाबा जी की कृपा से दोबारा शुरू कर दी गई है इस अवसर पर पार्षद पति गुरुमुख सिंह मिट्ठू, सतपाल भाटिया, रवि कपूर, विनोद सोबती, सुरिन्दर चोपड़ा, अशोक मल्होत्रा, रजत कपूर, नीरज शर्मा, राकेश गांधी,संजीव भाटिया आदि उपस्थित थे
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया