Friday, May 9

शिवसेना हिन्दुस्तान नें पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर में मूर्तियां खंडित करने के विरोध में प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर जताया रोष

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- शिवसेना हिन्दुस्तान की लुधियाना इकाई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फंूककर पाकिस्तान में सिद्धि विनायक मंदिर में मूर्तियां खंडित करने के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता व राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा के दिशा निर्देशो पर आयोजित रोष प्रर्दशन की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष दविन्द्र भगरिया ने की। संगठन के प्रदेश कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष संजीव देम रोष प्रर्दशन में विशेष तौर पर उपस्थित हुए। संजीव देम व दविन्द्र भगारिया ने कट्टरपंथी ताकतों की तरफ से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़ फोड़ कर हिन्दू देवताओं की मूर्तियां खंडित करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यको पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। हिन्दु धार्मिक स्थलों पर हमले इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। अंर्तराष्ट्रीय मंचो पर मुस्लिम कट्टरपंथियो के हितों की रक्षा व मानवाधिक्कारों के हनन का शोर मचाने वाले वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही देश में हिन्दू मंदिरो पर हो रहे अत्याचारो व हिन्दूओ के मानवाधिक्कारों को हनन पर तमाशा देख रहे हैं। उन्होने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आग्रह किया वह स्वयं संज्ञान लेकर हिन्दू मंदिर पर हमले की वायरल हुई विडियो को आधार बनाकर पाकिस्तान सरकार पर सख्त कारवाई करे। उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण करने, धर्म परिवर्तन करवा जबरन शादियां करने की वारदाते हो चुकी हैं। इस अवसर पर पंजाब युवा अध्यक्ष जसबीर सिंह राजू, जिला सीनीयर उपाध्यक्ष विकास धीमान,लेबर विंग से नरिन्द्र भारद्धाज, महासचिव भागिष जैन, गगन गगगी, गौतम सूद, विनीत बाहरी, रितेश स्याल, हनी भगारिया भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com