Tuesday, July 1

सुपरवूमेन 2021इवेंट में महिलाओं को एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया

इवेंट में रैंप वाक  और डांस परफार्मेंस भी देखने को मिली

 लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना के इश्मीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में सुपर वूमेन 2021 इवेंट का आयोजन किया गया।इसमें महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया।इस सुपर वूमेन 2021 में बच्चों की ओर से रैंप वाक और डांस परफार्मेंसिस दी गई। इसके बाद इवेंट में लड़कियों और महिलाओं ने भी अपना टैलेंट पेश किया उनके द्वारा डांस परफार्मेंस दी और रैंप वाक पेश की। हर किसी ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी परफॉर्मेंस पेश की। इवेंट में शहर की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।इवेंट में विशेष रूप से पार्षद ममता आशु,मैडम रजनी बेक्टर, पार्षद राशि अग्रवाल,सुखविदर कौर,मृदुला जैन,समीरा औलख,नीरू वर्मा,शम्मी बिद्रा, नीलू कौड़ा,ब्लॉगर अनुष्का आकृति,मेकअप आर्टिस्ट प्रीति सोई,डांस कयोरोग्राफर बिंदिया सूद,मेकअप आर्टिस्ट पूजा पुरी, जेजे खुराना,खुश्बू जिंदल,रिया गाबा,नीता सूद,इशप्रीत कौर,दीप कपूर,मेघा गोयल,रुपिंदर ग्रेवाल,मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता,उमा गुप्ता,रितु चांदना, सोनिया छाबड़ा,गीता सभरवाल,गगनप्रीत कौर आदि मौजूद रही।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com