- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव, राजीव)-शुभम भंडारी रोजी विशाल परिवार द्वारा जोशी नगर हेबोवाल में माँ भगवती का जागरण करवाया गया जिसमें ज्योति प्रचंड गुरु मां रचना शर्मा ने की सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुन्दर मल्होत्रा पार्षद चौधरी यशपाल पवन सहगल राजू चोपडा दर्शन बवेजा चेतन बवेजा संजीव नैयर बिट्टू राजेश जैन बॉबी जे एंड के से एस एस पी जुगल किशोर ने मस्तक झुकाया और धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ का गुणगान कर संगत को निहाल किया ,,ले नाम तू चिंतापूर्णी दा,,,, तू है चिंतपूर्णी माता,,,, शुक्र गुजारा,,,, यार निराला खाटू वाला भजन पे भगतो ने झूम कर हाजरी भरी कमल भंडारी ने मां की आरती कर कंजन पूजन कर प्रसाद बांटा