Wednesday, March 12

भारतीय हाकी टीम ने 41 साल बाद देश का गौरव बढ़ाया : बिक्रम सिंह सिद्धू

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – भारतीय हाकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम के हर खिलाड़ी ने भारत माता का सिर ऊंचा किया है और पंजाब के युवा खिलाड़ियों पर पंजाब को गर्व है। उक्त बातें भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने जीत के जश्न में लड्डू बांटते हुए कही । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहज और सक्षम नेतृत्व के कारण ओलिंपिक में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन बेहतरीन साबित हो रहा है। इस शानदार जीत के जश्न और खुशी के माहौल में लड्डू बांटे गए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर भाजपा महासचिव कांतेदु शर्मा के अलावा हलका पश्चिम के प्रभारी यशपाल जनोत्रा, भाजपा अग्रनगर मंडल अध्यक्ष संजीव शेरू, एसबीएस नगर मंडल अध्यक्ष संजीव पुरी, ऋषि नगर मंडल अध्यक्ष प्रिस भंडारी भी मौजूद थे। सचिव नीरज जैन व भाजपा कार्यकर्ता जतिन शर्मा, दानिश अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, जोगिदर ग्रोवर, चंद्रकांत गोगना, भूपिदर बैंस, कुलदीप सिंह, राज पहलवान, अजय कुमार, राजकुमार खैरा जवाहर कैंप, प्रशांत कुमार, अमनदीप सिंह कुमार, अधिवक्ता दीपक, विशाल गुलाटी, गुरप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, अंकुश कुमार और मनमोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा इस मौके पर मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com