Saturday, May 10

श्री मित्र मण्डल ने लगाया 157 वा साप्ताहिक संकीर्तन भंडारा

लुधियाना ( रिशव, राजीव) श्री बालाजी मित्र मण्डल सुंदरकांड एवं लंगर सेवा समिति द्वारा संकटमोचन हनुमान मन्दिर दरेसी में लड़ीवार 157 वां बालाजी का विशाल भंडारा लगाया गया सर्वप्रथम पंडित दुलीचन्द के मंत्रोच्चार से गणेश जी एंवम बालाजी का आह्वान करके भोग लगाया तत्पश्चात श्री रामलीला कमेटी के श्री कमल बस्सी के करकमलों से भंडारे की शुरुआत करके सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गायक शिवांग बेटा ने अपनी मधुर वाणी से बालाजी का संकीर्तन करते हुए भजनों से सभी संगत को भावविभोर कर दियाइस अवसर पर लंगर सेवा समिति के सदस्यों नवीन चिटका रा नवीन शर्मा सर्वजीत शर्मा प्रहलाद प्रजापति गोपाल सुनेजा सनी मल्होत्रा अमित छाबड़ा पं दिनेश शर्मा साहिल चिटकारा गोतम चिटकारा राहुल शर्मा जतिंदर ग्रोवर संजय महेश मामा महिला मण्डल के अनु शर्मा आरती चिटकारा मधु सुनेजा नीलम शर्मा पूजा छाबड़ा रीता गुगलानी सभी ने मिलकर भंडारे में सेवा लगाई संस्था के प्रधान नवीन चिटकारा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा हर रविवार को बालाजी भक्तों के निवास पर निष्काम सुंदरकांड का पाठ किया जाता है एंवम हर मंगलवार को बालाजी मंदिर में विशाल भंडारा एंव संकीर्तन का आयोजन किया जाता हैं
17 अगस्त को देश के वीर जवानों को मन्दिर में आमंत्रित किया गया है इस दिन सभी फौजी भाईयो को बहनों द्वारा राखी बांधी जाएगी एंवम देशभक्ति गीतों के साथ आजादी पर्व मनाया जायेगा

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com