- संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश कि जल्दी हो समस्या का समाधान
लुधियाना (रिशव )हल्का सेंट्रल से विधायक सुरिन्दर डावर ने वार्ड नं 57 के प्रधान संजय मिका द्वारा उनके निवास स्थान पर रखी गई मीटिंग में मोहल्ला हरचरण नगर के निवासियों को आ रही समस्याओ के बारे में सुना लोगों को पानी, सफाई, सीवरेज और इलाके में बढ़ रहे क्राइम चिंता का विषय बना हुआ है इन सारी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आ रही समस्या को जल्द से जल्द दूर करके मुझे रिपोर्ट दी जाए मोके पर पहुचे चोकी धर्मपूरा इंचार्ज गुरजीत सिंह को इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने के कहा संजय मिंका में विधायक डावर और आए हुए मोहल्ला निवासियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर डॉ पवन मेहता सचिव पंजाब कांग्रेस कमेटी,प्रेम वालिया, रमेश गुप्ता,अमरीक लूथरा, डॉ शिव गुप्ता, सुभाष गोपाल जी वाले, अशोक वर्मा,गोरव टंडन, शम्मी पाहवा,सुभाष बंसल, राज नागपाल, विजय कुमार,प्रेम बंसल,मनोज कुमार, अभिषेक,एस के चोपड़ा, भूपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे