- उन्होंने अधिकारियों और निवासियों से लुधियाना को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए कहा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को नगर निगम लुधियाना (एमसीएल) को शहर में खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण अभियान चलाया जाए यह निर्देश मंत्री जी द्वारा दिये गए। स्थानीय पखोवाल रोड स्थित शहीद भगत सिंह नगर एरिया के ई-ब्लॉक में एजुकेशन कल्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान चलाया गया।जिसका शुभारंभ मंत्री भारत भूषण आशु,उनकी पत्नी पार्षद ममता आशु, रूपिंदर कौर संधू, चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम, प्रदीप ढल, डायरेक्टर, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रियल बोर्ड द्वारा किया गया।एजुकेशन कल्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया गर्ग और प्रबंध निदेशक देव गर्ग ने उन सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी सौम्य उपस्थिति दर्ज की और दूसरों को इस पर्यावरण के अनुकूल पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों का आह्वान करते हुए संकल्प लिया की समाज और पर्यावरणके उत्थान के लिए सकारात्मक कार्य करते रहेंगे.मंत्री आशु ने कहा कि खाली जमीन पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं, जिससे न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को भी रोकता है। आशु ने कहा कि इन पौधों को लगाने के अलावा इन पौधों की उचित देखभाल पर भी जोर दिया जाएगा।इस दौरन मंत्री आशु ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए कहा तो वहीं उन्होंने इलाके के लोगों से भी अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने की बात कही।इस दौरान मंत्री भारत भूषण आशु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पौधारोपण की मुहिम के तहत लोगों के साथ मिलकर 200 के करीब पौधे लगाए गए हैं, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ रखने के लिए हमें ऐसे उपराले करने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आज इलाके के लोगों से भी मुलाकात कर अलग-अलग विषयों पर बातचीत हुई है इसका जल्द ही हल कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि चल रहे प्रोजेक्ट भी जल्द ही मुकम्मल कर लिए जाएंगे।इस दौरान इलाके के लोगों ने भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके इलाके में हो रहे विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं जिसके तहत आज मंत्री भारत भूषण आशू ने भी लोगों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि रहते काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे.