लुधियाना (विशाल,राजीव)- आम आदमी पार्टी ने लीगल सैल में विस्तार करते हुए पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता एडवोकेट अमनदीप भनोट को लीगल सैल पंजाब का सयुक्त सचिव नियुक्ति किया । एडवोकेट अमनदीप भनोट पिछले काफी समय से पार्टी की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे थे । आम आदमी पार्टी ने लीगल सैल पंजाब के नवनियुक्ति सयुक्त सचिव एडवोकेट अमनदीप भनोट ने आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल,पंजाब मामलो के प्रभारी जरनैल सिंह,सहप्रभारी राघव चड्डा,पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान,आम आदमी पार्टी ने लीगल सैल पंजाब के अध्यक्ष रिटायर जस्टीस जोरा सिंह,लुधियाना अध्यक्ष एडवोकेट सिद्धात चांदी,उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रभकरण सिंह व अन्य पार्टी हाइकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सच में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ की पार्टी है । उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब की जनता आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल की ओर दिल्ली में करवाए विकास कार्यो पर मुहर लगाते हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी व पंजाब में आप की सरकार बनेगी ।
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन