Saturday, May 10

पास्टर जोगिन्द्र सैंकड़ों क्रिश्चियन परिवारों सहित आप में हुए शामिल

  • विधायक मानूके व पूर्व राज्यमंत्री बग्गा ने किया स्वागत

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी की बैठक रविवार को वार्ड-84 स्थित मोहल्ला पीरुबंदा में आयोजित हुई। बैठक के दौरान पास्टर जोगिन्द्र ने सैंकड़ो क्रिश्चियन परिवारों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पंजाब विधानसभा में आप विधायक दल की उपनेता सर्वजीत कौर मानकू व आप के वरिष्ठ नेता मदन लाल बग्गा ने पास्टर जोगिन्द्र जी व उनके साथियो का स्वागत कर उन्हें आप की सदस्यता ग्रहण करवाई। सर्वजीत कौर मानकू व मदन लाल बग्गा ने पार्टी में शामिल हुए क्रिश्चियन परिवारों का स्वागत करते हुए पास्टर जोगिन्द्र जी के संगठन में शामिल होने से पार्टी विधानसभा उतरी सहित राज्य के अन्य भागों में मजबूत होकर उभरेगी। राज्य में आप के पक्ष में लहर होने का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि आगामी दिनों में अनेक बड़ी शख्शियतें आम आदमी परिवार में शामिल होंगी। पास्टर जोगिन्द्र ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की पहली व दूसरी पारी में हुए विकास व जनहित के कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल की कार्यशैली व मदन लाल बग्गा की प्रेरणा से उन्होने आम में शामिल होकर जनसेवा करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता सुरिन्द्र सिंह शिंदा, सुरिन्द्र सैनी, कीमती रावल, शरणपाल मक्कड़, विधानसभा उतरी मीडिया इंचार्ज सोनू धवन, ब्लाक अध्यक्ष दीपक बांसल, सुनील कुमार, मंगल ठाकुर, तरणजीत सिंह, सुरजीत कुमार, संदीप चड्डा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com