Saturday, May 10

कांग्रेसी नेता रमनजीत लाली से मिले छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंद लाल बघेल

  • डा. अंबेदकर भवन में जै भीम चैनल को भेंट की कार
  • रमनजीत लाली ने साथियो सहित किरपाण व बाबा साहिब का प्रतिमा भेंट कर किया सम्मान

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंद लाल बघेल लुधियाना स्थित निर्माणाधीन डा. अंबेदकर भवन पंहुचे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और डा.बी.आर अंबेदकर यादगार संघर्ष कमेटी के चेयरमैन रमनजीत लाली व साथियो ने भारी गिनती में एकित्रत होकर उनका स्वागत किया। नंद लाल बघेल ने अंबेदकर भवन का निरिक्षण करते हुए भवन में आयोजित होने वाले सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की प्रंशसा की। इस अवसर पर उन्होने जय बीम चैनल के प्रमोटर रमनजीत लाली की मौजूदगी में जय भीम चैनल के एम.डी रितेश बिट्टा को कार की चाबियां सौंपी। पार्षद हंस राज, पार्षद लाला सुरिन्द्र अटवाल, सुरिन्द्र मेहमी, महिन्द्रपाल, कमल जानागल, जगसीर संधू, सुरिन्द्र सोनी, मुनीष जानागल, सरपंच सुरिन्द्र ब्राहामण, लेख राज, जगजीत काकोवाल, रमेश मल्ल व महिन्द्र सिंह सहित नंद लाल जी को किरफाण , दोशाला व बाबा साहिब की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। रमनजीत लाली ने उनको बताया कि अंबेदकर भवन में गरीब परिवारों के पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करने की सहूलियत मिलती है। नंद लाल बघेल ने विश्वास दिलाया कि वह संघर्ष कमेटी की तरफ से किए जाने वाले जनहित के कार्यो में विशेष योगदान देंगे। राजिनितिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के बावजूद लाली जी को कांग्रेस संगठन व सरकार में मान सम्मान ने मिलने पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि उनके जैसे नेता को विधानसभा भेजना समय की मांग है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com