Saturday, May 10

हिन्दू को ही नहीं बल्कि शहरी सिखो व दलितो को भी रोटेशन के अनुसार मिले मुख्यमंत्री पद : अशोक थापर

लुधियाना (विशाल, सचिन)- देश के लिए अपनी जान निछावर कर ने वाले अमर बलिदानी सुखदेव थापर के वंशज व शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर ने पंजाब में हिन्दू मुख्यमंत्री की मांग को कट्टरपंथी ताकतों की तरफ से साम्प्रदायिक्ता का रंग देने की कोशिशों पर विराम लगाते हुए कहा कि सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि राज्य में रहने वाले हर वर्ग को रोटेशन के अनुसार मुख्यमंत्री बनने का अधिकार मिलना चाहिए। आजादी के बाद वर्ष-1967 में हिमाचल-हरियाणा के अलग होने के बाद पंजाब में हर राजनितिक दल ने 19 प्रतिशत आबादी वाले जट्ट सिख को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी। राज्य में सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो, अकाली दल या फिर भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार रही हो। हर बार जट्ट सिख को सता की चाबी सौंपने की तरजीह देने की होड़ में 38.49 प्रतिशत हिन्दुओ, 38.37 प्रतिशत शहरी सिखो व 31.49 प्रतिशत दलितों सहित मुस्लिम क्रिश्चियन व अन्य वर्गो की10.57 प्रतिशत आबादी की अपेक्षा की गई। हिन्दू मुख्यमंत्री की मांग सर्मथन करते हुए अशोक थापर ने कहा कि हिन्दू के साथ-साथ शहरी सिखो व दलितों को भी रोटेशन के साथ बारी-बारी से मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत अगर राजनितिक दल चाहें तो अपने पांच वर्ष के शासनकाल में हिन्दू, शहरी सिख व दलित को बारी-बारी से मुख्यमंत्री का पद सौप कर सम्मान दें। राजनितिक दलों की तरफ से अगर रोटेशन के तहत यह प्रकिया अपनाई जाए तो सता पर कुछ परिवारों का नियंत्रण समाप्त होने के साथ-साथ जातीय ध्रविकरण की राजनिति का भी अंत होने से स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना होगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com