लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-कांग्रेस के छात्र संगठन एन.एस.यू.आई की लुधियाना इकाई ने विधानसभा पूर्वी में साइकिल मार्च आयोजित कर आसमान छूते पैट्रोल-डीजल के दामों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया । एन.एस.यू.आई की लुधियाना इकाई के अध्यक्ष अवि वर्मा व पंजाब सचिव हैप्पी लाली की अध्यक्षता में आयोजित साइकिल मार्च में एन.एस.यू.आई पंजाब के अक्षय शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए । अक्षय शर्मा कहा कि ने वर्ष-2014 से लेकर अब तक जमीन से आसमान पर पंहुचे तेल के दामों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर तेल के दामों की बढ़ती रफ्तार न रुकी तो हमें मजबूरीवश साइकिल पर सवार होकर रोजमर्रा के कार्य निपटाने होंगे। लगजरी गाडिय़ों पर सवारी के ख्वाबों को भूलकर पुरातन युग में लौटकर साइकिल की सवारी करनी होगी। अवि वर्मा ने मंहगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सतासीन भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कुछ बड़े कार्पोरेट घरानों को खुली छूट देकर गरीबों के मुंह से दो वक्त का निवाला छीनने की खुली छूट दे रखी है। परिणाम स्वरुप पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस के रेट आसमान छूने लगे है । उन्होने कहा कि बेलगाम मंहगाई पर मोदी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए आज ने एन.एस.यू.आई की लुधियाना इकाई ने साइकिल मार्च आयोजित कर रोष व्यक्त कर विरोध जताया है कि वह बेलगाम मंहगाई को काबू कर जनता को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर एन.एस.यू.आई विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष अदित्यपाल सिंह,पंजाब के प्रवक्ता रमन ओबराय,मंदीप रैमी,दिव्याशू अरोड़ा व अन्य भी उपस्थित थे ।
Previous Articleभगवान भोलेनाथ बड़े दयालु और कृपालु है : बिट्टू गुम्बर