Saturday, May 10

गुरु की लाडली फ़ौज सेवा सोसाइटी की तरफ़ से श्री मणिकरण साहिब के दर्शनों के लिए बसे भेजी गयीं ;-अटवाल

लुधियाना (रिशव,सचिन)- गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब (फील्ड गंज) से दरबार साहिब श्री मणिकरण साहिब जी के दर्शनों के लिए एक विशेष बस यात्रा गुरु की लाडली फ़ौज सेवा सोसाइटी द्वारा भेजी गयीं जिसको पंजाब भाजपा एस सी मोर्चा के प्रधान राजकुमार अटवाल,भाजपा नेता बिक्रम सिधू व युवा नेता गोल्डी सभारवाल ने झंडी देकर रवाना किया,इस अवसर पर रजिन्दर सिंह राजा,परमजीत सिंह बबू,जीवन सिंह,गुरविंदर सिंह,गुरमीत सिंह बन्नी,सतनाम सिंह,हरभजन सिंह,मनप्रीत सिंह,जसप्रीत सिंह,हरदीप सिंह,बिक्रम सिंह,कुलविंदर सिंह,हरपाल सिंह,सिमरन सिंह कोहली,तजिंदर सिंह,रेशम सिंह,बहादरसिंह,अमनदीप सिंह,बलसिमरन सिंह,जसवीर सिंह,रघुवीर सिंह आदि ने भाजपा नेता राजकुमार अटवाल भाजपा नेता बिक्रम सिधू,युवा नेता गोल्डी सभरवाल,शैम्पी खुराना,बिन्नी सभरवाल, को सिरोपा डालकर सन्मानित किया राज कुमार अटवाल ने कहा कि कलयुग के समय मे लोगो को धार्मिक संस्थानों के दर्शन करवाना बहुत ही पूण्य का कार्य है, उन्होंने बताया कि गुरु की लाडली फ़ौज सेवा सोसाइटी पिछले कई वर्षों से श्रद्धालुओं को राज्य के अलग अलग गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करवाती है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है,उन्होंने नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि वह भी इस सोसाइटी के सदस्यों की तरह धर्म कर्म के कार्यो में जुट जाए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com