Saturday, May 10

महिला कांग्रेस ने खाना बनाने वाले खाली कुकर खडक़ा पांव पसार रही मंहगाई पर किया कटाक्ष

  • मोदी सरकार ने चंद व्यापारिक घरानों की तिजौरियां भरने के लिए बिगाड़ा मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई का बजट : टपारिया

 ਲੁਧਿਆਣਾ (ਸੰਜੇ ਮਿੰਕਾ, ਵਿਸ਼ਾਲ )-मंहगाई के खिलाफ विधानसभा पश्चिमी में पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव गुरप्रीत कौर सिद्धू के नेतृत्व में सडक़ों पर उतरी महिला कांग्रेस ने खाली कुकर खडक़ा कर मोदी सरकार से सवाल किया कि हुन की खाइये ते, कि कुकर विच पकाइये के नारे लगा कर अनोखे ढंग से पांव पसार रही मंहगाई पर विरोध जताया। रोष प्रर्दशन में विशेष तौर पर शामिल हुई महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने पांव पसार रही मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेंदार ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुट्ठी भर बड़े व्यापारिक घरानों को लाभ पंहुचाने की गरीब विरोधी निति ने मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। बढ़ते पैट्रोलियम पदार्थो के दामों ने पहले देश के उद्योग, व्यापार व आम नागरिकों की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ दी। अब आसमान छूते खाद्य तेलों व दालों के बेकाबू दामों ने गरीब की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सच कहें तो पांव पसार रहे मंहगाई रुपी इस दैत्य ने गरीब के मुंह से दो वक्त की रोटी के साथ खाने वाली दाल का स्वाद ही छीन लिया है। खाली कुकर खडक़ाने पर उन्होने कहा कि महिलाओ ने खाली कुकर खडक़ा कर मोदी सरकार को सांकेतिक तौर झिंझोडऩे का प्रयास किया है कि अगर केंद्र सरकार ने बेलगाम मंहगाई को काबू न किया तो वो दिन दूर नहीं जब खाद्य तेलों व दालों का सेवन आम आदमी की पंहुच से दूर हो जाएगा। इस अवसर पर पार्षद बलजिन्द्र सिंह संधू,बादल सिद्धू,अल्का मल्हौत्रा,लवली कालड़ा,पवन शर्मा,चंदा शर्मा,कमलजीत कौर,एडवोकेट मंजीत कौर,नरिन्द्र पाल सिंह,महिन्द्रपाल,सुखजीत कौर,रम्मी,अणू,जश्न,परमजीत कौर,दर्शना देवी,हरजीत कौर,गुगगू,तनू,अणू रोमी व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com