Wednesday, May 14

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने की केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से टैक्स में कटौती करने की मांग -सरकार द्वारा अगर कोई फैसला नहीं लिया गया तो वह स्ट्राइक करेंगे

लुधियाना (विशाल, रिशव )- पेट्रोल पंप कारोबारियों के लिए अब मौजूदा हालातों को देखते हुए काम करना बेहद मुश्किल हो रहा है। एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से पेट्रोल पंप मालिकों के निवेश की सीमा बढ़ गई है। वहीं केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्सों के चलते पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक हो गए हैं। जबकि पेट्रोल पंप मालिकों को वर्ष 2017 से लेकर अब तक कमीशन ने किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसी मुद्दे को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लुधियाना की ओर से लुधियाना के सर्किट हाउस में एक बैठक की गई।इस दौरान पेट्रोल पंप मालिकों को आ रही दिक्कतों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पेट्रोल पंप कारोबारी अशोक सचदेवा ने कहा कि ना तो हमारी कमीशन में बढ़ोतरी की जा रही है और ना ही पंजाब में पेट्रोल डीजल के दामों को नियंत्रण में लाया जा रहा है। जबकि ग्राहक पेट्रोल पंप पर आकर झगड़ा करते हैं कि पेट्रोल कम क्यों डाला गया है, लेकिन दामों में रोजाना हो रहा इजाफा समस्या की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि लोग हरियाणा में हिमाचल से पेट्रोल डीजल अपनी गाड़ियों में भरवा कर लाते हैं जिसे स्टेट के टैक्स को काफी हानि हो रही है साथ ही उन्होंने कहा कि लोग सीएनजी व बैटरी गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे तो उससे भी पेट्रोल पंप मालिकों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से टैक्स में कटौती करने की मांग की है. और कहा कि सरकार द्वारा अगर कोई फैसला नहीं लिया गया तो वह स्ट्राइक करेंगे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com