- श्री बालाजी मंदिर में श्रंखलाबद्ध 983 वां हवन यज्ञ सम्पूर्ण
लुधियाना(विशाल, आयुष मित्तल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां,जोशी नगर धाम में श्रंखलाबद्ध 983 वां हवन यज्ञ मंदिर के आचार्यों द्वारा संम्पन कराया गया। हवन यज्ञ मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में कराया गया जिसमें सौभाग्यशाली नरिंदर नंदू परिवार,शर्मा परिवार द्वारा हवन यज्ञ में विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए आहुतियां डाली।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर में नवमंदिर निर्माण के लिए कार सेवा जारी है और दानी सज्जन अपनी नेक कमाई से इसमें पूर्णतः सहयोग कर रहे है जिनका वह मन्दिर कमेटी की तरफ से आभार प्रकट करते है।अमन जैन और सेवक अनुज मदान ने कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई प्रभु भक्ति और दान अवश्य फलदाई होता है और भविष्य में भावी पीढ़ियां इसका सुख प्राप्त करती है।उन्होंने कहा कि मानव को प्राप्त अपने जीवन काल में अपनी नेक कमाई का कुछ अंश मानव सेवा,धर्म सेवा में लगाना चाहिए तभी मानव जीवन सार्थक सिद्व हो पाता है ।मन्दिर में आने वाले दानी सज्जनों व मुख्य मेहमानों जिनमें मुख्य रूप से सलौनी जैन,कृष,वैभव,साक्षी जैन,मोहित जैन आदि का स्वागत किया गया और उन्हें मन्दिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया।