- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने मांग की है कि 2022 के चुनावों में राजनीतिक पार्टियांझूठे वादे ना करें और चुनाव मेनिफेस्टो को लीगल डॉक्यूमेंट घोषित किया जाए
- जबकि कोई भी पार्टी अपने वादे से मुकरें गवर्नर , राष्ट्रपति , इलेक्शन कमिशन , सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को पावर होये की पार्टियों के चुनावी मेनिफेस्टो और झूठे वादों को सस्पेंड किया जाए
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक मीटिंग का आयोजन पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा और अरविंद सिंह मक्कड़ की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में किया गया इस मौके पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा , अरविंद सिंह मक्कड़ , डॉक्टर कमलजीत सिंह सोई , प्रवीण गोयल , सुरेंद्र अग्रवाल , अश्विनी महाजन और पवन लहर ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब के शहरों और गांवों में अंधेरा छाया हुआ है और बिजली की किल्लत हो रही है । पंजाब सरकार की ओर से 72 घंटे के उद्योगों को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं । पंजाब में दिन और रात के समय 8 से 10 बार तक अघोषित बिजली के कट लग रहे हैं । इस करके पंजाब सरकार की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है । पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल इससे पहले भी बता चुका है कि पंजाब की 50 प्रतिशत उद्योग और इंडस्ट्री यहां से पलायन कर चुकी है । बच्चों के पढ़ाई करने के लिए स्कूल भी बंद हो चुके हैं ! पंजाब की दस लाख लेबर बेरोजगार हो चुकी है ! पंजाब के व्यापारियों को पहले ही कोरोना महामारी के कारण व्यापार में हर रोज 1000 करोड का घाटा हो रहा है । एस करके पंजाब की इंडस्ट्री इस समय मर चुकी है और पंजाब के इंडस्ट्री आखिरी सांस ले रही है । अगर पंजाब सरकार ने बिजली के इंतजाम व्यापारियों को देने के लिए ना किये तो हम सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के प्रोफेशनल टैक्स भी माफ करें । पंजाब सरकार वैट रिफंड व्यापारियों को दे और इसके साथ ही पंजाब सरकार व्यापारियों को कोई राहत पैकेज भी दे । केंद्र सरकार ने व्यापारियों को जो राहत पैकेज देने की घोषणा की है और इसके साथ ही आज एम एस एम ई ने भी ट्रेड और इंडस्ट्री को इसमें शामिल कर लिया है ! यह सभी जो केंद्र सरकार की घोशनाएं हैं वह सब व्यापारियों को मिलनी चाहिए ! बैक लोन किसानों की तरह ही व्यापारियों के खातों में होनी चाहिए । अगर पंजाब सरकार पंजाब के उद्योग को बचाना चाहती है तो व्यापारियों को बिजली बहाल करें और पंजाब सरकार की ओर से जो व्यापारियों को प्रोफेशनल टैक्स जो लगा हुआ है वह खत्म करें । केंद्र सरकार और पंजाब सरकार व व्यापारियों को राहत पैकेज दे । नहीं तो मजबूर होकर व्यापारी सड़कों पर आएंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी । पंजाब में 2022 में चुनाव आ रहें हैं इस मौके सभी राजनीतिक पार्टियां अपना मेनिफेस्टो जारी करेंगे पंजाब के लोगों के साथ वायदे करेंगे जो कि झूठ निकलते हैं और पंजाब की जनता को लाली पोप दे रहे हैं । और इस बार पंजाब की जनता इनके झूठे वादों और मेनिफेस्टो पर यकीन नहीं करेगी । पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने इलेक्शन कमिशन , केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि इलेक्शन मेनिफेस्टो को लीगल डॉक्यूमेंट घोषित किया जाए । कोई भी पार्टी अपने मेनिफेस्टो और वादों से मुकरें उसे गवर्नर और राष्ट्रपति उसको भंग कर दे । वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी भंग कर दे । इस करके चुनाव मेनिफेस्टो को लीगल डॉक्यूमेंट घोषित किया जाए । आज पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा ने सुरेंद्र अग्रवाल को पंजाब प्रदेश बार मंडल का जिला जनरल सेक्टरी और राजेश गुप्ता को स्टेट सेक्टरी घोषित किया । इस अवसर पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा , पवन लहर , सुरेंद्र अग्रवाल,अरविंद सिंह मक्कड़ , अश्विनी महाजन , पवन मल्होत्रा , रजनीश गुप्ता, डवोकेट अमित गुप्ता,अमित गुप्ता,उमेश सूद , शिव सोहर , अशोक सेठ , सी ए राजीव कुमार शर्मा , प्रवीण गोयल,जगमोहन सूरी , डॉ कमलजीत सोई , साहिल कालिया , हरेंद्र कुमार , विमल कुमार हरजाई , बनवारी हरजाई,वेद भंडारी , सचिन वर्मा , जीवन मेहरा ,राजन गुप्ता , राज हंस,राम सहाय , ललित मेहरा ,राकेश धवन , सुरेश ,महेंद्र पाल सिंह , शिवकुमार शर्मा ,पुरुषोत्तम लाल सोनी , हरीश सग्गड़,राजन बांसल , पवन बत्रा ,संजय कुमार , विवेक टंडन , राजेश गुप्ता , नीरज बिंद्रा , ज्योति स्वरूप , चेतन रुद्रा , संजीव टंडन , राजेंद्र सिंह , राकेश वोहरा , हरीश ग्रोवर आदि उपस्थित थे ।