Sunday, May 11

सैंट्रल हल्का लुधियाना इंचार्ज देबी ने किया श्री दुर्गा माता मंदिर के नए भाग का शिलान्यास

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के सैंट्रल विधानसभा लुधियाना के अंतर्गत वार्ड नंबर 57 के महाराजा रंजीत सिंह पार्क में श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी के प्रधान धर्मपाल एवम मन्दिर के मुख्य पंडित पवन शर्मा और मन्दिर सदस्यों के साथ मुख्य जजमान भाजपा पंजाब कैशियर एवं सैंट्रल हल्का इंचार्ज गुरदेव शर्मा देबी ने पूजा हवन कर मंत्रोचारण उपरांत निर्माणाधीन नव भवन का नींव पत्थर रखा। गुरुदेव शर्मा देबी ने कहा कि यह मन्दिर माता रानी की कृपा से और मंदिर कमेटी के सभी सहयोगियों की सहयोग के कारण यह मंदिर एक बहुत ही भव्य मंदिर के रूप में बनकर तैयार होगा। इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ एडवोकेट हिमांशु जिंदल इलाके के वरिष्ठ सुरेंद्र अडवाणी,गुरनाम सिंह मिंटू, ओम प्रिया, देशराज शर्मा, अजय अरोड़ा, हरीश बंसल, शाम सुन्दर ,इंदु रानी, रूप सिंह ठाकुर, रवि शर्मा, चंचल रानी, अश्वनी गुप्ता, सतपाल सीता, श्याम सुंदर, देवेंद्र सिंह, मनी शर्मा, शिंदरपाल शिंदा आदि इलाका निवासी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com