Sunday, May 11

संत निरंकारी मिशन द्वारा लगाया गया कोविड – 19 टीकाकरण कैंप

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से पूरे भारत के संत निरंकारी भवनों में समय समय पर कोविड -19 टीकाकरण कैंप लगाए जाते हैं और इसी मुहिम को आगे चलाते हुए आज संत निरंकारी मिशन की ब्रांच लुधियाना में यह कैंप एक बार फिर लगाया गया I यह कैंप संत निरंकारी सत्संग भवन भारत नगर चौंक, संत निरंकारी सत्संग भवन झांडे , रज्जोवाल एवं चिट्टी कालोनी में जिला प्रशासन और जिला सेहत विभाग के सहयोग के साथ लगाया गया Iइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री एच. एस. चावला जी (मेंबर इंचार्ज ब्रांच एडमिन)  ने बताया के संत निरंकारी मिशन ने जन कल्याण की सेवाओं में हमेशा एहम भूमिका निभाई है और इसी के तहत आज 18 वर्ष से ज़्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया I 650 के आस पास बहन भाइयों का आज डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क टीकाकरण किया गया Iउन्होंने आगे बताया कि निरंकारी मिशन जहाँ आध्यात्मिक शिक्षा देता है, वही मानवता की सेवा में भी हमेशा अग्रसर है I  इस मौके पर ए डी सी – शहरी श्री संदीप कुमार IAS ने भी संत निरंकारी मिशन का इस प्रयास के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद् किया I  इस मौके पर श्री अमित कुंद्रा जी संयोजक, श्री लाल सिंह जी संयोजक, श्री तिरलोक सिंह जी, श्री सुरिंदर पाल सिंह जी , श्री निर्मल कुमार जी संचालक सेवादल आदि भी उपस्थित रहे I

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com