Sunday, May 11

रसोई गैस,पेट्रोल डीजल और खाने पीने की कीमत बढ़ने के खिलाफ कांग्रेस का भाजपा लुधियाना कार्यालय के बाहर जोरदार रोष प्रदर्शन

लुधियाना (विशाल, रिशव )- रसोई गैस की कीमत बढ़ने के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी शहरी , महिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के द्वारा लुधियाना के घंटाघर चौक पर  जिला भाजपा  कार्यालय के बाहर जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया ! इसके इलावा सभी ब्लाक प्रधानों ने अपने अपने एरिया में प्रदर्शन किया ! इन्होंने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमले बोले ! आज बढ़ती महंगाई के विषय पर बोलते हुए जिला प्रधान अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है ! इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है ! मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दामों पर एकदम से 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई है ! महिलाएं एक बार फिर से कोयले और लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर हो गए हैं !  जब मनमोहन सिंह की सरकार थी ! तब 145 -150 पर ब्यरल तेल था और यह तब 65 रुपये में बेचा था और इन्होने 42 में भी ख़रीदा और आज लगभग 80 पर ब्यरल है और अब यह 100 रुपये से भी ऊँचे में बेच रहे है और अब  सरसो का तेल और दालें भी सब कुछ बड़ा दिया और बहुत कुछ बेच दिया और बहुत कुछ बिक रहा हैं और दूसरा उन्होंने कहा कि केजरीवाल पूरा झूठा हैं ! पहले मजीठिया पर इल्जाम लगाए फिर माफ़ी मांगी थी और अब बाते बहुत करता हैं ! जबकि पंजाब में  एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई जबकि दिल्ली में  ऑक्सीजन की कमी से अनेकों मोते हुई जबकि इसको शिला दीक्षित की सरकार द्वारा बनाये हुए 17 हस्पताल मिले जिसे वह मोहल्ला क्लिनिक की वजह से नहीं चलाये और बाद में मोहल्ला क्लिनिक भी काम नहीं आये ! इस अवसर पर  कैबिनेट मिनिस्टर  भारत भूषण आशू की धर्मपत्नी  और पार्षद ममता आशु ,  जिला महिला कांग्रेस की प्रधान लीना टपरिया , जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान योगेश हांडा , एन एस यू से अवि वर्मा , कोमल खन्ना  , सुरिंदर शर्मा , वी के अरोड़ा , मनीषा कपूर , अलका मल्होत्रा भारी संख्या में कांग्रेस  कार्यकर्ता उपस्थित हुये !                         
Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com