Thursday, March 13

लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर के स्टूडेंट विदित सचदेवा ने मारी बालीवुड में एंट्री

  • तुम बेवफा हो- गाने को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- के सुंदर नगर इलाके में स्थित आर्टिस्ट मेकर स्टूडियों के स्टूडेंट विदित सचदेवा ने हाल ही में एक गाने के जरिए बालीवुड में एंट्री मारी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आर्टिसट मेकर के डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि हमारे स्टूडियों के माध्यम से हम शहर के बच्चों का टैलेंट देश-विदेश में बैठे लोगों तक पहुंचाते है। सक्षम ने बताया कि विदित भी उनके स्टूडेंटस में से एक है जिसने बालीवुड में गाने के जरिए अपना नाम देश-विदेश में रोशन किया है। डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि विदित सचदेवा ने बालीवुड के गाने – तुम बेवफा हो – में बतौर मुख्य चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार में भूमिका अदा की है। इसके इलावा गाने में अर्जुन बिजलानी व निया शर्मा ने भी बतौर मॉडल काम किया है। इस गाने को सिंगर पायल देव व स्टेविन बेन द्वारा गाया गया है। वर्णनयोग है कि नवजीत बुट्टर ने गाने की वीडियों की शूटिंग डायरेक्ट की। सक्षम ने बताया कि अब तक फेसबुक, यूटयूब व अन्य सोशल साईटस पर विदित सचदेवा के विडियों को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि कामयाबी हासिल करने के लिए उम्र मायने नहीं रखतीं, अगर कुछ मायने रखता है तो उस व्यक्ति की काबिलयत। इस दौरान विदित सचदेवा के माता-पिता ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि उनके बच्चें ने उनका नाम देश-विदेश में रोशन किया है। अंत में विदित सचदेवा के माता-पिता ने गीत में काम करने वाली टीम को इतना प्यार देने के लिए सभी देशवासियों का आभार भी व्यक्त किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com