- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (मदनलाल, सचिन) सोनी परिवार द्वारा सीता माता मंदिर दरेसी में माँ की चौंकी का आयोजन किया गया जिसमे पूजनीय आशा माता जी ने आशीर्वाद दिया अनुज डिम्पल भ्वीयम ने पूजन करवाया विजय सोनी वविता सोनी मनीष जाविका सोनी ने मां को चुनरी अर्पण की विशेष तौर पर सीनियर भाजपा नेता सुभाष डावर पहुंचे जॉनी महिंद्रु जे के डावर सौरव पलटा भगत राम नागपाल सुनील नारंग ज्योति नारंग ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने भेंट ,,मेरी आशा पूरी कर दे आशा रानी मां वर दे,,,, शुक्र गुजारा तेरा मां ,,,, हमारे दो ही रिश्तेदार ,,, सावरे सावरे भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी किरण डावर अमित गोरा सोनी परिवार ने मिल कर मां की आरती की