- 2 करोड़ की लागत से बनने वाली ये गालियाँ लगभग 2 महीने में पूरा होगा ये काम: संजय तलवाड
लुधियाना (संजय मिका)- हल्का पूर्वी के विधायक और पार्षद मोनू खिंडा ने वार्ड नं 7 की गालियों में ईंटरलाकिग टाईले लगाने के काम की शुरुआत मोहल्ला निवासियों के सहयोग से की विधायक तलवाड ने बताया कि अटल नगर में आज शुरू करवाये गए काम पर 2 करोड़ रुपये लागत आएगी और ये काम लगभग दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा आज शाम वार्ड नं 23 में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के काम की शुरुआत की गई अगले महीने वार्ड नं
13 और 15 में बनने वाली सरकारी स्कूल के काम की शुरुआत कारवाई जाएगी