- बच्चों को पंजाबी सभ्याचार के साथ जोड़ने के लिए नैंसी घुम्मन आयोजित की प्रतियोगिता
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-बंधन इवेंट की तरफ से 2021 लॉकडाउन के दौरन शो डायरेक्टर नैंसी घुमन की तरफ से एक सभ्याचारिक प्रोग्राम ‘सांझा रँगले पंजाब दियाँ’ इवेंट करवाया गया।इस इवेंट में लुधियाना की क्रिश्दीप टोर ने हासिल किया पहला स्थान।कोरोना काल में पंजाबी कल्चर से जोड़ने को ऑनलाइन आयोजित हुई थी प्रतियोगिता।उसका फिनाले गत दिनों पटियाला में आयोजित हुआ।लुधियाना के जनता इन्क्लेव की रहने वाली 13 वर्षीय क्रिश्दीप टोर ने कोरोना महामारी के दौर के दौरान बच्चों को पंजाबी सभ्याचार के साथ जोड़ने के लिए ऑनलाइन आयोजित किए गए इवेंट “सांझा रगले पंजाब दियाँ” में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह 8वीं कक्षा की छात्रा हैँ। यह प्रतियोगिता करीब 2 महीने चली जिसमें 75 बच्चों ने हिस्सा लिया था।इस अवसर पर क्रिश्दीप टोर ने बताया कि यह प्रतियोगिता उनके लिए काफी अहम थी। उन्हें पंजाबी सभ्याचार को अच्छी तरह से सीखने व समझने में मदद मिली। यह प्रतियोगिता करीब दो माह चली और कुल चार राउंड हुए। इसमें उनके माता-पिता, चाचा-चाची सहित परिवार के सदस्य ने पूरा योगदान दिया और उन्हें एक गांव में जाकर डांस की वीडियो भी बनानी पड़ी। वे रात 12:00 बजे तक भी बैठकर स्क्रिप्ट लिखा करते थे और फिर उस पर काम करते थे। खासतौर पर उन्होंने इस इवेंट की डायरेक्टर नैंसी घुम्मन का धन्यवाद किया। जिन्होंने हर स्तर पर उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया।उनकी माँ मंजू टोर ने बताया कि यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक थी। उन्हें हर स्तर पर सीखने का मौका मिला। यह इवेंट पंजाबी कल्चर के साथ जोड़ने के लिए काफी अहम था। उन्हें ऐसे सवाल सुनने को मिले जो कभी सोचे भी नहीं थे। उन्होंने इवेंट के डायरेक्टर नैंसी घुम्मन का धन्यवाद भी किया जिनकी ओर से ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। इस तरह उन्होंने अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया ताकि वे अपनी सभ्यता और पंजाबी भाषा से वह अच्छी तरीके से जुड़ें।वहीं पर इवेंट की डायरेक्टर नैंसी घुम्मन ने कहा कि उनक उद्देश्य इवेंट के जरिए बच्चों के टैलेंट को उभारना है और उन्हें अपने पंजाबी समाचार के साथ जोड़ना है जो कि समय के मुख्य जरूरत है और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं जारी रहेगी। उन्होंने विजेता बच्चों को बधाई दी व साथ ही अन्य को भी प्रोत्साहित किया।