- इस काम पर लगभग 60 लाख रुपये लागत आएगी : विधायक तलवाड
लुधियाना (संजय मिका, अरुण जैन) हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड और वार्ड नं 18 के पार्षद विनीत भाटिया ने एल ई जी कालोनी की सड़के बनाने के काम की शुरुआत इलाक़ा वासियों के सहयोग के साथ शुरुआत कारवाई गई विधायक तलवाड ने बताया कि इस काम पर लगभग 60 लाख रुपये की लागत आयेगी ये काम आने वाले 2 महीने में पूरे कर लिए जायेगे वार्ड नं 7 के सरवन पार्क मोहल्ले में पानी की कमी को दूर करने के लिए टयूबल लगाने की शुरुआत कारवाई जाएगी वार्ड नं 21 में पड़ती मुस्लिम कालोनी में सड़कें बनाने और श्मशान घाट के हालात में सुधार लाने के लिए काम की शुरुआत कारवाई जाएगी इस काम की डिमांड लोगों की तरफ से काफी देर से की जा रही थी इस अवसर पर पार्षद राजू अरोड़ा, आशु प्ता, परवीन कुमार, अरुण दुग्गल के साथ काफी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे