Wednesday, December 10

दरेसी ग्रांउड को खेल के मैदान के रुप में फिर से डिवैल्प करे नगर निगम : बब्बू वालिया

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-शास्त्री यंग सोसायटी ने नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर शहर के बीचो-बीच स्थित दरेसी ग्रांउड को फिर से खेल के मैदान के रुप में विकसित करने की गुहार लगाई। सोसायटी अध्यक्ष अजय वालिया बब्बू ने उक्त ग्राउंड के खेल मैदान होने की पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि दरेसी ग्रांउड कुछ वर्ष पूर्व (दशहरे के दिनों को छोड़ कर) खेल के मैदान के तौर पर पहचान रखता था। रविवार सहित गर्मियों की छुट्टियों के दिन व प्रतिदिन शाम को इस मैदान पर आस-पास के गली मोहल्लों में रहने वाले स्कूली छात्र व युवा पीढ़ी किक्रेट सहित अन्य खेल खेलते थे। मगर इस मैदान पर बिना किसी लीज के काबिज कुछ लोगो ने उक्त मैदान के भीतर बैरिकेटिंग करके बच्चों से खेल का मैदान या फिर सच्च कहें तो युवा पीढ़ी से उनकी खुशियां छीन ली। वहीं वेद मंदिर के साथ सटा दरेसी ग्राउंड भाग-2 कभी विकसित पार्क के रुप में विख्यात था । वह पार्क भी अब कुछ ताश खेलने वाले लोगो के साथ-साथ नशेड़ी किस्म के लोगो का आड्डा बन चुका है। अब न तो दरेसी ग्राउंड में बच्चों के खेलने के लिए मैदान बचा है और न ही स्थानीय लोगो के लिए सुबह-शाम सैर के लिए पार्क बचा है। उन्होने पंजाब के मुख्यमंत्री,नगर निगम कमिश्नर,मेयर सहित स्पोटर्स विभाग से आग्रह किया कि आप बच्चों के लिए शहर के एकमात्र खेल के मैदान व बुर्जुगों के लिए सैर करने के लिए बची एकमात्र पार्क को फिर से विकसित कर युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने में योगदान दें। इस अवसर पर शम्मी शर्मा, सतीश सोनी, हरीश विज, भारत भूषण, एच.एस चावला, दीपक काकड़ी, महिन्द्र सिंह पाली, हीरश पुरी, रवि सूद, दविन्द्र अनमोल, जीवन सूद और संजीव मेहरा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com