Saturday, May 10

लुधियाना की फेमस मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता ने आई लैशिज की नई रेंज के बारे में मॉडल्स पर लाइव डेमो करके बताया

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-की फेमस मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता ने ड्रमा ब्रांड के तले 5 प्रकार की आई लैशिज की नई रेंज लांच की गई।श्वेता गुप्ता ने कहा कि इसे 15-20 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।बस ज़रूरत है इन्हें अच्छी तरह से साफ रखकर संभालने की।इन्हें लगाने के लिए किसी पार्लर या सैलून में जाने की जरूरत नही पड़ती।इन्हें आसानी से घर मे लगाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि आजकल वह समय गया जब आई लैशिज में एक या दो तरह की ही वैरायटी उपलब्ध हुआ करती थी।श्वेता के मुताबिक वह कई वर्षों से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।इसके तहत उन्होंने काफी काम किया है,जिससे उनकी यह पहचान बनी है।उन्होंने कही नामी मेकअप आर्टिस्टों से कई बारीकियों सीखी।,जिसका उन्हें शौक था।फिर उन्होंने धीरे धीरे प्रोफेशनल कर लिया।फिर उन्होंने कई तरह के क्लासेज़ लेकर आगे सीखाया।अब् मेकअप इंडस्ट्री में यह उनका अगला कदम है।लोग अब तक कि तरह आगे भी उन्हें प्यार देगे।उन्होंने मॉडल्स पर लाइव डेमो के जरिए आई लैशिज लगाकर दिखाई।श्वेता गुप्ता ने कहा कि आई. लैशिज छोटे व बड़े हर साइज में उपलब्ध है और किसी भी अवसर के दौरान इसे आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर महिलाओं में क्रेज भी देखा जा रहा है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com