- जिसमे भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी
लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- पँजाब में धार्मिक उन्माद के नाम पर हिन्दू सिख भाईचारे में दरार डालने की हो रही साज़िशों को रोकने व भविष्य में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने वाले ज्यादातर हिन्दू संगठनों की एक विशेष बैठक 14 जून सोमवार को सयुंक्त तौर लुधियाना में रखी गई है.बैठक के प्रमुख आयोजक वरुण मेहता, रोहित भुटटो ,योगेश बक्शी ने बताया कि एक साजिश के तहत सोशल मीडिया पर हिन्दू समझ व सिख समाज के बीच दरार डालने की साज़िशें हो रही है हर वर्ष जून के महीने में प्रदेश भर में एक डर का माहौल कायम करने की कोशिश की जाती है और इसी आड़ में कुछ लोग अशोभनीय टिप्पणी कर अपनी नेतागिरी चमकाने की कोशिश करते है व कुछ गैर हिन्दू लोग सनातन धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध दुष्प्रचार करते है.वरुण मेहता ने बताया कि भविष्य में सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वाले तथा आंतकवाद के शहड़ो की शहादत को लेकर एक ठोस कार्यक्रम बनाने हेतु इस पंजाब के प्रमुख हिन्दू संगठनों की विशेष बैठक सयुंक्त तौर एकमत राय लुधियाना में कोविड नियमो की पालना करते हुए रखी गई है.वरुण मेहता,योगेश बक्शी,रोहित भुटटो ने सभी सनातन धर्म प्रेमी संगठनों व धर्मिक कमेटियों को इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया ।