लुधियाना (अरुण जैन, आयुष)-करोना महामारी के बीच सड़को पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (एलसीपीडीए) की ओर से एक किट तैयार की गई है।जिसको आज प्रधान हरकेश मित्तल मनोज तायल की अध्यक्षता में एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह को भेट की गई।इस मौके गुरदेव सिंह ने एलसीपीडीए द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस किट के मिलने से ड्यूटी निभा रहे पुलिस मुलाजिम आपनी सुरक्षा भी कर सकेंगे यहां आज पूरा देश करोना महामारी से लड़ रहा है।वही हरकेश मित्तल अमित गोयल समीर डालमिया आशीष जुनेजा व उनकी समूची टीम आपनी जान की परवाह किए बिना स्वार्थरहित ऐसे समाज भलाई के कार्य कर रहे है।उन्होंने सभी एनजीओ से एलसीपीडीए की तरह आगे आकर ऐसे कार्य करने की अपील की ।जिससे की समाज को एक नई दिशा मिल सके।इस मौके हरकेश मित्तल ने किट संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि किट मेंमास्क,सेनेटाइजर,विटामिन सी की गोलियों आदि सामग्री है।ताकि सख्त धूप में आपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मी अपनी सुरक्षा कर सके। इस अवसर पर आशीष जुनेजा,अमित गोयल,आशीष जैन,राजीव मितल,विकास मल्होत्रा,मनोज तायल,आदि उपस्थित थे।
Previous Articleਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਕੋਵਿਡ ਪੋਜਟਿਵ ਦਰ ਘੱਟ ਕੇ 0.84 ਹੋਈ