लुधियाना ( अरुण जैन) वरिष्ठ पत्रकार संजय मिका के पिता जी श्री ओम प्रकाश गोयल जिनका 20-05-2021 को आकस्मिक निधन हो गया था उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान हेतु रखे गए गरुड़ पुराण के पाठ का भोग और रस्म पगड़ी 01-06-2021 दिन मंगलवार को 12 बजे से 1 बजे तक श्री नवदुर्गा मंदिर,सराभा नगर फिरोजपुर रोड लुधियाना में होगी कृपा कोविड-19 की सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करे
Previous Articleमोदी सरकार का एक ही नारा सेवा ही संगठन हमारा : हरकेश मित्तल