
लुधियाना, (संजय मिका,विशाल)- कोरोना महामारी में देश भर में चल रहे माहौल के बीच कई संस्थाएं व राजनीतिक प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर मानवता की सेवा रहे हैं। इसी कड़ी में लुधियाना यूथ कांग्रेस के उपप्रधान मोहित रामपाल कोविड की मार झेल रहे मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन की सेवा का दायित्व निभा रहे हैं। मोहित रामपाल के इस प्रयास की आल इंडिया यूथ कांग्रेस ने जमकर सराहना की है।यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीनिवास ने ट्वीट कर मोहित रामपाल एवं उनकी टीम की प्रशंसा की है।