- एन.एस.यू.आई ने स्लम क्षेत्रों में बांटा सूखा राशन व वितरिक की मैंडीकल किटे
लुधियाना (विशाल ,अरुण जैन) -एन.एस.यू.आई की लुधियाना ईकाई ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र,कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड ,एन.एस.यू.आई (पंजाब )अध्यक्ष अक्षय शर्मा के मार्ग दर्शन में फर्ज मनुखता लई के तहत लुधियाना ईकाई अध्यक्ष अवी वर्मा के नेतृत्व में कोविड-19 के प्रतिबंधो के तहत रोटी रोजी से अवाजार हुए जरूरतमंद लोगो को टास्पोर्ट नगर,अब्दूलापुर बस्ती सहित अन्य स्लम इलाको में जाकर सूखा राशन व मैडीकल किटे वितरित किया । वही कोविड -19 से बचाव के लिए मास्क व सैनीटाइजर भी उपलब्ध करवाए । अवी वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से शुरू किए फर्ज मनुखता लई के तहत लाकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगो की सहयता के लिए एन.एस.यू.आई (पंजाब )अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतत्व में जो यह सेवा शुरू की गई है उसके तहत एनएसयूआई के हैल्प लाइन न. 70500-00004 और 98884-91711 पर संपर्क करके जरूरतमंद लोग सूखा राशन ले सकते है जिन्हे इसकी जरूरत है ना कि बैवजह राशन होने पर भी राशन के लिए फोन करे। क्योकि यदि आप इंसानियत के नाते इस सेवा का सही उपयोग करेगे तो जरूरतमंद तक यह राशन व जरूरत का सामान पहुंच सकेगा । उन्होने कहा कि एनएसयूआई ने कोविड मरीजों के लिए कोविड टास्क फोर्स का गठन कर फ्री एंबूलैंस सेवा का शुभारंभ किया है । कोविड मरीजों के चौबिसो घंटे एंबूलैंस सेवा प्राप्त करने के लिए हैल्प लाइन न. 70500-00004 और 98884-91711 जारी किए गए हैं। इस एंबूलैंस के माध्यम से कोविड के मरीज किसी भी समय एंबूलैंस की सेवा ले सकते हैं। सेवा के बदले कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।उन्होने कहा कि लोगो को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 के नियमो का पालन करना चाहिए ताकि कोरोना की दिनब दिन बढ़ती कोरोना चैन के तोड़ा जा सके । उन्होने लुधियाना की जनता से अपील की कि वह घरों मे रहे व सुरक्षित रहे एनएसयूआई की लुधियाना ईकाई से जरूरमंदो की जितनी मदद हो सकेगी वह तन-मन-धन से करेगें । वर्णनीय है कि पिछले लाकडाउन में भी एन.एस.यू.आई की लुधियाना ईकाई ने अवि वर्मा की अध्यक्षता में जरूरतमंद लोगो को सूखा राशन,डाक्टरो को पीपीई किंटे व अन्य मैडीकल से संबधित सामान उपलब्ध करवाई थी । इस अवसर पर एन.एस.यू.आई लुधियाना के महासचिव दियांंशू अरोड़ा, विधानसभा दक्षिणी के अध्यक्ष अनमोल दत,विधानसभा आत्म नगर के अध्यक्ष मिंकल बिरला, विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष आदित्यपाल सिंह, राहुल सोडन,निक काहलो,किशोर शोर व अन्य भी उपस्थित थे।