Friday, May 9

श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ च्वर्ल्ड अर्थ डे वीक’ मनाया गया

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज ,लुधिआना द्वारा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कालेज कैम्पस में च्वर्ल्ड अर्थ डे वीक ‘  मनाया गया। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा देशवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए इस दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर कालेज में पौधारोपण करके देशवासियों को यह संदेश दिया कि धरती के लिए ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी पेड़ बहुत आवश्यक हैं और इस वजह से पेड़ों की अहमियत को जानना बहुत ही जरूरी है। जैसे कि सभी जानते है कि इस महामारी के समय समस्त देशवासी आक्सीजन की कमी से जूझ रहे है उस समस्या का समाधान पाने के लिए पौधारोपण करना हम सब के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
कॉलेज मैनेजिंग समिति के प्रधान श्री अशोक जैन, जनरल सेक्रटरी श्री नरिंदर जैन, एडमिन सेक्रेटरी श्री अविनाश जैन, कोऑर्डिनेटर प्रो एच.आर.सैनी, प्रिंसिपल डॉ संदीप कुमार ने ने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग एवं आक्सीजन की कमी कीसमस्या से त्रस्त है इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस महामारी के समय स्टाफ द्वारा देशवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के इस प्रयास की सराहना की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com