Friday, May 9

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश दिवस पर सीएम पंजाब के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार सम्मानित

लुधियाना, (विशाल,राजीव) – बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाऊ डेंशन द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश दिवस पर सीएम पंजाब के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। संस्था के प्रधान कृष्ण कुमार बावा,विधायक गुरकीरत सिंह कोटली व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने श्री सुरेश कु मार को सम्मान के रूप में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी की पावन तस्वीर,दौशाला व मैडल भेंट करते हुए उनकी पंजाब को प्रगति के  रास्ते पर आगे ले जाने वाली सेवायों की भरपूर पं्रशसा की।   सीएम पंजाब के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व पर हम सभी को उनके त्याग व शहनशीलता से प्रेरणा लेने की जरूरत है। फोटो प्रमुख सचिव सुरेश कुमार को सम्मानित करते हुए बावा,कोटली व लक्खा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com