Friday, May 9

संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज प्रकट दिवस श्री राम शरणम आश्रम नौलखा बाग में मनाया गया

लुधियाना (आयुष, सचिन) श्री राम शरणम आश्रम नौलखा बाग कालोनी लुधियाना में संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज जी के प्रकट दिवस पर बहुत ही सादे ढंग से अमृतवाणी का पाठ किया गया इस अवसर पर भक्त महेश जी ने बताया कि हमे गुरूजनों के शिक्षायो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सुखी बनाना चाहिए इस अवसर पर संसार में फैली कोरोना महामारी के जल्द से जल्द खत्म होने के लिए प्रार्थना भी की गई इस अवसर पर सुंदर लाल अरोड़ा, वन्नू वहल, धीरज सहगल, अरुनेश वर्मा, बलविंदर अरोड़ा, विशाल अग्रवाल, मनु सुद, तरसेम लाल आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com