Sunday, May 11

शहीद सुखदेव की जन्मस्थली को सीधा रास्ता दिलवाने में अड़चन बन रहे निगम अधिकारियों पर सख्त कारवाई करें मुख्यमंत्री : अशोक थापर

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने शहीद सुखदेव की नौघरा स्थित जन्मस्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने में हो रही देरी के लिए नगर निगम अधिकारियों को जिम्मेंदार ठहराया। ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने बताया कि जन्म भूमि को सीधा रास्ते के देने के लिए राज्य सरकार लुधियाना से संबधित एसडीएम (पूर्वी) को भूमि एक्वावर करने के लिए कलैक्टर नियुक्त किया है। राज्य सरकार के निर्देशो पर एसडीएम ने भूमि एक्वायर करने लिए प्रकिया शुरु कर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच से सीधा रास्ता दिलवाने के लिए एक्वायर की जाने वाली भूमि की जानकारी व कुछ संबधित लोगो की तरफ से स्वेच्छा से दान दी गई भूमि की निशानदेही मांगी है। ताकि शहीदी स्मारक को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने के लिए पब्लिक वक्र्स डिपार्टमैंट पंजाब बिल्ंिडग एंड रोड ब्रांच के माध्यम से सोशल रिर्फामिंग कमेटी का गठन किया जा सके। थापर ने दुखी ह्रदय से कहा कि एसडीएम (कलैक्टर) स्तर पर तो इस कार्य के लिए कार्य तेज रफ्तार से दौड़ रहा है। मगर नगर निगम स्तर पर बिल्ंिडग ब्रांच से संबधित कुछ अधिकारी एक्वायर की जाने वाली भूमि की निशानदेही पहले से ही तैयार होने के बावजूद फाइलों पर कुंडली मार कर देश के लिए मन मिटने वाले शहीद के स्मारक की जानकारी युवा पीढ़ी तक पंहुचाने में अड़चन बन रहे है। निगम अधिकारियों की तरफ से भूमि एकवायर कलैक्टर (एस.डी.एम) की तरफ से मांगी भूमि की निशानदेही जमा न करवाने के पीछे पता नहीं निगम अधिकारियों का कोई निजी लाभ या फिर कोई राजनितक दबाव । अशोक थापर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिख कर भूमि एकवायर होने में देरी के लिए जिम्मेंदार निगम अधिकारियों पर सख्त कारवाई की मांग की वहीं डिप्टी कमिश्नर लुधियाना व उक्त भूमि एकव्यार करने वाले कलैक्टर को पत्र की प्रतियां भेज आग्रह किया कि निजी दिलचस्पी लेकर शहीद स्मारक को जल्दी से जल्दी चौड़ा बाजार से रास्ता दिलवाने के प्रंबध करें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com