Friday, May 9

नटखट स्टेप्स क्लब में अर्थ डे मनाया ,बच्चों ने दिया धरती बचाने का संदेश

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के ऋषि नगर स्तिथ नटखट स्टेप्स क्लब में अर्थ डे मनाया गया। हर बार की तरह इस बार भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आनलाइन एक्टिविटीज़ की गई। बच्चों ने अर्थ डे पर सुंदर पोस्टर्स तैयार किए और इनके जरिये धरती को बचाने का संदेश दिया। आनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भरपूर उत्साह दिखाया। डायरेक्टर भारती सचदेवा ने बच्चों को धरती को स्वच्छ रखने में योगदान देने की बात कही।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com