Sunday, May 11

भाजपा की विचारधारा से जुड़े कालिया परिवार के दर्जनों लोगो ने रविवार को थामा कांग्रेस का हाथ

  • यूथ कांग्रेस ने सौंपी साहिल कालिया को वार्ड-60 के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान 

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-तीन दशक तक लुधियाना स्थित विधानसभा सैंट्रल में भाजपा की विचारधारा से जुड़े कालिया परिवार के दर्जनों लोगो ने रविवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। लुधियाना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, यूथ कांग्रेस विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवि मंल्हौत्रा,पार्षद अनिल पारती, यूथ कांग्रेसी नेता मानिक डाबर ने तेजपाल कालिया, शशीपाल कालिया, साहिल कालिया ,जयपाल कालिया,नितिन मरवाहा,नरेश कालिया, दिनेश कालिया,यशपाल कालिया, राजन कालिया, पारुल कालिया, हार्दिक कालिया, मंयक कालिया का स्वागत कर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। कालिया परिवार ने आंखो से छलकते आंसुओं से भाजपा को अलविदा कहने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा अब सता के लालच में सिद्धांत विहिन पार्टी की तरफ अग्रसर हो चुकी है। भाजपा नेतृत्व अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बजाए चापलूसों को तरजीह देता है। जिससे दुखी होकर कालिया परिवार ने आज भाजपा से किनारा कर लिया है। इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा और विधानसभा यूथ कांग्रेस विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवि मंल्हौत्रा ने कालिया परिवार के युवा सदस्य साहिल कालिया वार्ड-60 यूथ कांग्रेस प्रधान नियुक्त कर मान सम्मान दिया।  कालिया परिवार ने कांग्रेस की बेहतरी के लिए जमीन स्तर पर कार्य करने का भरोसा पार्टी लीडरशिप को दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री अल्का मल्हौत्रा,नितिश मल्हौत्रा,राहुल कश्यप,नरेश शर्मा,प्रिंस पृथी,नितिनि टंडन ,सुनील नंदा सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com